देवघर, जून 7 -- देवघर। जिला नियोजनालय देवघर परिसर में झारखंड सरकार श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा के देख-रेख में किया गया। इस भर्ती कैंप में निजी क्षेत्र के 3 नियोजक-कंपनी तथा रोजगार की तालाश कर रहे जिले के 113 युवक-युवतियों ने भाग लिया। भर्ती कैंप में नियोजकों द्वारा अंतिम रुप से चयनित 20 युवक-युवतियों को ऑन द स्पॉट ऑफर लेटर प्रदान किया गया। इस दौरान नियोजक के रुप में वेनोदा सर्विस प्राईवेट लिमिटेड गोड्डा, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड पूना एवं बीएफआईएल (इंडसलैंड बैंक)लिमिटेड देवघर ने भाग लिया। भर्ती कैंप में विभिन्न पदों के लिए चयन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से रिलेशनशिप एक्सक्यूटिव, पिकर-पैकर स्कैनर, टेलीकॉलर, टेलीसेल्स, ऑपरेटर, कॉलेक्...