सीतापुर, नवम्बर 17 -- पिसावां। पिसावा में सोमवार को अरविंद सिंह के खेत में खड़ी गन्ने की फसल में आग लग गई। खेत के पास में ही पेट्रोल पंप है। आग देख अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाना शुरू किया। आग बढ़ती देख ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे तब तक ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक 20 बीघा गन्ने की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी। अग्निशमन कर्मियों के मुताबिक आग का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो बड़ा हादसा हो जाता। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...