काशीपुर, सितम्बर 28 -- काशीपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) परिसर में समावेशित शिक्षा के तहत सहायता उपकरण परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर विशेष आवश्यकता वाले बच्चों (सीडब्ल्यूएसएन) को सहायता उपकरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एलिम्को कानपुर के सहयोग से आयोजित किया गया। ब्लॉक परियोजना अधिकारी धीरेन्द्र साहू ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में जानकारी दी। शिविर में कुल 20 बच्चों को सहायता उपकरणों के लिए चिन्हित किया गया। यहां जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नोडल अधिकारी सतीश चौहान, देहरादून से सहायत वित्त एवं लेखाधिकारी आशीष माहेन, वरिष्ठ लेखा परीक्षक आदित्य कौशिक, डायट से डॉ. मुकुल पाल, अनिल चौहान, सूरज भान, सुरेश सिंह, देवेन्द्र चौधरी, मोनिका, सना परवीन आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नमिता पंत ने किय...