भागलपुर, नवम्बर 9 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर में 11 नवंबर को मतदान होना है। दूसरे और अंतिम चरण के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है। परिवहन कार्यालय का पूरा अमला पॉलीटेक्निक मैदान में बने वाहन कोषांग ड्यूटी पर है। ईएसआई व एमवीआई अधिग्रहित वाहनों का लक्ष्य पूरा करने के लिए सड़कों पर हैं। शनिवार दोपहर तक लक्ष्य के मुताबिक वाहन अधिग्रहित करना है। डीटीओ जनार्दन कुमार व वरीय एमवीआई एसएन मिश्रा वाहन कोषांग के हर कार्यों को देख रहे हैं। चुनावी कार्यों के लिए बसों का अधिग्रहण भी होना है। जिससे अगले एक सप्ताह तक लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी होगी। सबसे ज्यादा दिक्कत बांका, पूर्णिया, सुपौल, सहरसा, कटिहार, बेगूसराय जैसी जगहों पर जाने वाले लोगों को होगी। बसों के अधिग्रहण होने से करीब 20 फीसदी ही बसें चल पा रही ...