हल्द्वानी, जून 30 -- हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने को नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में अभियान चलाकर कार्रवाई की। अभियान में नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, एसडीएम राहुल शाह के संयुक्त नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान 20 स्ट्रीट वेंडर्स के विरुद्ध सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन कराने व कूड़ा-कचरा फैलाने के आरोप में चालान की कार्रवाई की गई साथ ही अतिक्रमण हटाया गया। मौके से लगभग 40 किलोग्राम सिंगल यूज़ प्लास्टिक जब्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...