बागपत, नवम्बर 8 -- जिले की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर करने के लिए सीएमओ डा. तीरथ लाल ने खाका तैयार कर लिया है। अब ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सामान्य जांच कराने के लिए सीएचसी या किसी प्राइवेट लैब की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। पीएचसी में अब 63 तरह की जांचें होगी, और बेहतर उपचार भी संभव हो सकेगा जिले की पीएची और उपकेंद्रों पर सामान्य उपचार की व्यवस्था तो है, लेकिन जांच के लिए मरीजों को सीएचसी भेजना पड़ता था या फिर प्राइवेट लैब से जांच करानी पड़ती थी। अब ग्रामीण क्षेत्र की पीएचसी क्षेत्र के मरीजों को न तो सीएचसी पर जांच के लिए जाना पड़ेगा और न ही मोटी रकम देकर प्राइवेट में जांच करानी पड़ेगी। जल्द जनपद बागपत की 20 पीएचसी में 63 तरह की जांचे होना शुरू हो जाएगा। सीएमओ डा. तीरथ लाल ने बताया कि पीएचसी में जल्द ही लैब को शुरू करा देंगे। क्योंकि जब पीएचसी क...