दुमका, सितम्बर 20 -- दुमका, प्रतिनिधि। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने विभिन्न 20 स्नातक स्तरीय नर्सिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने का कार्यक्रम जारी किया है। छात्र परीक्षा फार्म एवं शुल्क बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन 26 सितम्बर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक भर सकतें है जबकि कॉलेज/विभाग द्वारा स्वीकृत प्रति विश्वविद्यालय को जमा करने की तिथि 7 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित किया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क भुगतान की प्रति एवं पूर्ण रूप से भरे हुए परीक्षा फार्म की हार्डकॉपी अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...