हल्द्वानी, नवम्बर 18 -- हल्द्वानी। मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल ने बताया कि जिले के कई विकासखंडों में रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए उपचुनाव 20 नवंबर को होना है। लिहाजा जिन स्कूलों में मतदान केन्द्र बनाया गया है, वहां 20 नवंबर को अवकाश रहेगा। उन्होंने प्रधानाध्यापकों व सहायक अध्यापकों को निर्देश दिए हैं कि वे 19 नवंबर को खंड विकास अधिकारी की ओर से नामित कर्मचारी को विद्यालय की चाबी सौंप दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...