प्रयागराज, दिसम्बर 16 -- प्रयागराज। माघ मेला 2026 के लिए जारी की गई 15 दिसंबर की पहली डेडलाइन अब बीत चुकी है। अब तक मेला का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा नहीं हो सका है। जिसके कारण परेशानी बढ़ रही है। मेलाधिकारी ऋषिराज ने अब नई तारीख 20 दिसंबर की जारी की है। उन्होंने सभी विभागों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं कि अगली तारीख तक सभी काम पूरे हो जाने चाहिए। लोक निर्माण विभाग के अफसरों से कहा है कि वो काम को अभी तेज कर दें। क्योंकि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने के बाद दूसरे कार्यों को गति मिल सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...