सहारनपुर, जून 10 -- नानौता पूर्व माध्यमिक विद्यालय टिकरोल में 21 मई से 10 जून तक चले 20 दिवसीय समर कैंप का समापन हो गया। मंगलवार को कार्यक्रम की शुरुआत में योगासन और व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान और गणित से संबंधित गतिविधि प्रस्तुत की। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया। बच्चों ने पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता तथा जल बचाओ आदि विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रीति पाल द्वारा वृक्षारोपण के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम लगाया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रीति पाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो उन्होंने सीखा है उसे दूसरे बच्चों को भी बताएं। प्रधान प्रति...