बरेली, मई 14 -- सिरोही के बनखंडी नाथ मंदिर के समीप मंगलवार को 20 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। मंगलवार को विनीत अजीत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन प्रधान पति नरेन्द्र पाल सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। सिरोही और खुली की टीमों के बीच उद्घाटन मैच हुआ। 20 दिन खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग ले रही हैं। इस दौरान रामकिशोर कश्यप, सुशील गुप्ता, संतोष सिंह, पुनीत सक्सेना, प्रभात शर्मा, रवि प्रताप सिंह, सौरव प्रताप सिंह, निखित प्रताप सिंह, यश प्रताप सिंह, शिवम प्रताप सिंह, फहीम खान, अभय सक्सेना आदि ग्रामीण व खिलाड़ी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...