रुडकी, अप्रैल 20 -- कुछ आरोपियों ने प्रतिबंधित पशु का कटान कर अवशेष किसान के खेत में फेंक दिए। पीड़ित किसान ने चार आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के कुमराडी गांव निवासी मोहम्मद दिलशाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव में ही कब्रिस्तान से लगा उनका खेत है। जहां पर पॉपुलर के पेड़ व गेंहू की फसल खड़ी हुई है। रविवार को सुबह करीब 6:30 बजे जब वह अपने खेत पर पहुंचा तो कुछ आरोपियों ने गेहूं के खेत में प्रतिबंधित पशु का कटान कर अवशेष उनके खेत में फेंक दिए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। किसान ने गांव के ही दिलदार, मुराद, राजू व चांद के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि...