चतरा, अगस्त 21 -- चतरा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिला मुख्यालय में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है। प्रत्येक दिन तीन से चार लोग इसके शिकार हो रहे हैं। खासकर मुहल्लों में बरसात के समय कुत्तों की खुब चहलकदमी रहती है। झुंड के झुंड कुत्ते चौंक चौराहों पर खड़े या बैठे मिल जायेंगे। ऐसा देखा गया हैकि अगर कोई बकरी गुजर जाय तो उसे चारों ओर से घेर कर कुत्ते पकड़कर नोच नोच कर खा जाते हैं। नगरपालिका क्षेत्र के नगवां, बुचड़टोली, दीभा और पुराना पेट्रोल पम्प और कसाई मुहल्लों के समीप कुत्तों का खौफ सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। इन मुहल्लों में आवारा कुत्तों का झुंड महिलाओं और बच्चों पर अटैक कर देते हैं। कुछ माह पूर्व शहर के पूराना पेट्रोल पम्प के समीप इन कुत्तों ने एक छोटे पर बच्चे को घेर कर कई जगह काटकर जख्मी कर दिया था। आस-पास के लोग अगर नहीं बचाते तो ...