सोनभद्र, जुलाई 20 -- अनपरा,संवाददाता। रिहन्द जलाशय के कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से चालू मानसून में जलस्तर में 14.9 फीट का इजाफा हो चुका है। महज जुलाई माह में ही बीस दिन के भीतर जलाशय का जलस्तर 13.4 फीट बढ़कर रविवार को 858.7 फीट पर पहुंच गया है। यह जलस्तर बीते 25 जून को अपने न्यूनतम स्तर 843.8 फीट से लगातार बढ़ रहा है। हालात य ह है कि जलस्तर में लगातार हो रहे इजाफे के कारण रिहन्द जलाशय का जल स्तर 20 जुलाई को अपने बीते साल के जल स्तर 837.2 फीट की तुलना में लगभग 21 फीट अधिक हो गया है। यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर ने इन हालात को देखते हुए रिहन्द और ओबरा जलविद्युत गृहों की कमोबेश सभी इकाइयों को चलवा कर बिजली उत्पादन के निर्देश देने शुरू कर दिये है। सूबे का भरपूर मिल रही सस्ती बिजली बारिश से जलस्तर में हुए इजाफे के कारण तीन सौ मेगावाट के रि...