रामपुर, अगस्त 2 -- बारिश और उमस का असर त्वचा पर भी पड़ने लगा है। जिला अस्पताल में पिछले 20 दिनों में चर्म रोगियों की संख्या दोगुनी हो गई है। ओपीडी में इन दिनों 200 से अधिक लोग दाद, खाज, खुजली के मरीज पहुंच रहे हैं। जबकि पहले इनकी संख्या 100 से भी कम थी। शुक्रवार को ओपीडी में 1100 के करीब लोगों ने पंजीकरण कराया था। इनमें बुखार, खांसी और गले से जुड़ी समस्याओं के मरीज थे। वहीं त्वचा में दाद, खाज, लाल चकत्ते के मरीज भी पहुंचे। त्वचा रोग का कोई विशेषज्ञ न होने से उनको जनरल फिजीशियन ने ही देखने के बाद परामर्श दिया। सीएमएस डा. डीके वर्मा ने बताया कि भींगने के बाद ज्यादा देर तक लोग गीले कपड़े पहने रहते हैं। इस कारण यह समस्या होती है। इन दिनों उमस बढ़ी है। ऐसे में दाद, खाज, लाल चकत्ते के मरीज बढ़े हैं। सतर्कता ही इसके बचाव का उपाय है। एलर्जी के का...