बदायूं, जून 30 -- बदायूं। शहर के बदायूं क्लब के बाहर लगा बिजली का खंभा पिछले दिनों आई तेज आंधी-बारिश के दौरान टूट गया था। लेकिन 20 दिन बाद भी बिजली का टूटा खंभा नहीं बदला गया है। खंभे से जुड़ी केबल लटकने लगी है। स्थानीय लोग निगम के अधिकारियों से खंभा बदलने की गुहार लगा चुक हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिजली आपूर्ति के बदायूं क्लब के बाहर लगा बिजली का खंभा करीब 20 दिन पहले आंधी-बारिश के दौरान टूट गया था। खंभा टूटने से इलाके की आपूर्ति बाधित हो गई थी। लेकिन निगम कर्मचारियों ने आपूर्ति तो सुचारू कर दी। लेकिन निगम खंभा बदलना भूल गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि खंभा टूटने से बिजली की केबल लटक गई है। केबल इतनी नीची लटक रही है कि रास्ते से गुजरने वाले लोगों को हादसे का खतरा बना रहता है। वहीं,बदायूं क्लब में आए दिन समारोह आयोजित होते ...