गौरीगंज, जुलाई 21 -- शुकुल बाजार। दलित महिला की पिटाई के मामले में पुलिस ने 20 दिन बाद आरोपी के विरुद्ध मारपीट व एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्जकर जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के पाली निवासी संगीता पत्नी पुत्तन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 30 जून की रात 8 बजे वह पाली चौराहे से सामान खरीदकर वापस घर जा रही थी। तभी रास्ते में मिले गांव के ही परशू चौहान ने पुरानी रंजिश को लेकर उसे गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...