बिहारशरीफ, मई 8 -- 20 दिनों से मोटर खराब, मीरनगर में जलसंकट सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के मीरनगर गांव के वार्ड नंबर 10 में नल-जल योजना के तहत लगाया गया मोटर पंप 20 दिनों से खराब पड़ा है। इस कारण लगभग 1500 लोग जलसंकट से जूझ रहे हैं। ग्रामीण संतोष कुमार ने बताया कि दिनचर्या में भी परेशानी हो रही है। मोटर को बनाने के लिए बीडीओ रौशन भूषण को आवेदन दिया गया है। बावजूद, अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सुरेन्द्र प्रसाद, रवींद्र कुमार, विनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद, डॉ. श्रवण कुमार, अभिनीत कुमार, रजनीश कुमार, सत्यदेव प्रसाद, अंकित कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने आवेदन पर हस्ताक्षर बनाए हैं। लोगों का कहना है कि पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...