बदायूं, जुलाई 19 -- बदायूं, संवाददाता। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने दरोगाओं की तबादला सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 20 दरोगा शामिल हैं। चार चौकियों के इंचार्ज बदले गए हैं, जबकि कुंवरगांव थाने के एसएसआई योगराज सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है। तबाबदला लिस्ट में अब कछला चौकी नाका की जिम्मेदारी एसआई विनय कुमार को दी गई है। वहीं पुलिस लाइन में तैनात दरोगा जुगमेंद्र बालियान को बिल्सी नाका चौकी का प्रभारी बनाया गया है। बिसौली कस्बा चौकी की जिम्मेदारी विदेश कुमार शर्मा को सौंपी गई है। इसके अलावा यतेंद्र कुमार को मालपुर चौकी प्रभारी बनाया गया है। एसएसआई घनश्याम सिंह को कुंवरगांव थाने में एसएसआई बनाया गया है। कुंवरगांव में तैनात एसएसआई योगराज सिंह को लाइन हाजिर किया गया है। एसआई आशाराम को सम्मन सेल की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा पुलि...