रिषिकेष, अक्टूबर 12 -- समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद ने कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 20 आचार्यों को सम्मानित किया गया। रविवार को डोईवाला स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री करन बोरा ने किया। उन्होंने कहा कि जीवन के प्रत्येक कर्म में एक ब्राह्मण आचार्य की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। जन्म से लेकर मृत्यु तक के संस्कार ब्राह्मणों के द्वारा ही कराए जाते हैं, जिससे मोक्ष की प्राप्ति होती है। ज्योतिष एक विज्ञान है जो अपनी गणनाओं से भूत, भविष्य और वर्तमान की सटीक गणना करता है। लोक हितकारी परिषद के जिला अध्यक्ष उदय चंद पाल ने संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में ज्योतिष के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे ज्योतिषाचार्य पंडित...