चम्पावत, अप्रैल 30 -- चम्पावत। चम्पावत में एक मई से 20 जून तक योग गतिविधियां चलेंगी। इस दौरान आयुर्वेदिक अस्पताल ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को योग से होने वाले फायदों की जानकारी देंगे। कार्यक्रम का समापन 21 जून को विश्व योग दिवस पर होगा। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाईं ने बताया कि इस बार के विश्व योग दिवस की थीम योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ निर्धारित की गई है। बताया कि एक मई से 20 जून तक सामूहिक योगाभ्यास सत्र, योग प्रतियोगिता, योग मैराथन, योग महाकुम्भ, भाषण, चित्रकला आदि प्रतियोगिता होंगी। उन्होंने बताया कि एक मई को लोहाघाट में आयुष्मान आरोग्य मंदिर के नवनिर्मित योग हॉल का शुभारंभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...