गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद, संवाददाता। शहर के महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 20 जून को 200 से ज्यादा लोग एक साथ योगाभ्यास करेंगे। शाम को होने वाले इस कार्यक्रम में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा उनके अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। महामाया स्टेडियम में 20 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें स्टेडियम में अभ्यास करने वाले स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा उनके अभिभावक एवं प्रशिक्षक समेत करीब 200 लोग योगाभ्यास में हिस्सा लेंगे। कार्यकारी जिला उप खेल क्रीड़ाधिकारी पूनम बिश्नोई ने बताया कि प्रसिद्ध योग गुरु कर्मवीर महाराज योग की विविध मुद्राओं, प्राणायाम का अभ्यास कराएंगे। कार्यक्रम के दौरान योग से होने वाले लाभों पर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया ...