गोपालगंज, जून 4 -- भोरे। एक संवाददाता भोरे पैक्स की आम सभा आगामी 20 जून को समिति गोदाम पर आयोजित की जाएगी। पैक्स प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि यह आम सभा सहकारिता विभाग द्वारा गत 13 मई को जारी निर्देश के आलोक में बुलाई गई है। इसमें वर्तमान वर्ष के कार्यों की वार्षिक रिपोर्ट पर विचार, लेखा परीक्षण एवं सहायक निदेशक द्वारा दायर की गई ऑडिट रिपोर्ट की समीक्षा, ऑडिट रिपोर्ट में उल्लिखित टिप्पणियों एवं आपत्तियों पर विमर्श, शुद्ध लाभ के वितरण पर विचार, सदस्यों के अधिकार और कटौती पर चर्चा, सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, फसल सहायता योजना आदि की समीक्षा की जाएगी। ------ बाइक की ठोकर से युवक के घायल मामले में प्राथमिकी दर्ज भोरे। एक संवाददाता गत रविवार को वायरलेस मोडं के समीप हुए सड़क हादसे में युवक के घायल होने के माम...