अंबेडकर नगर, जुलाई 18 -- अम्बेडकरनगर। उचितदर की दुकानों पर अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को 20 जुलाई से 10 अगस्त तक राशन का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इसमें अन्त्योदय कार्ड धारकों को 14 किलोग्राम गेंहू, 21 किलोग्राम चावल कुल मिलाकर 35 किलोग्राम तथा पात्र गृहस्थी के कार्डधारकों को प्रति यूनिट दो किग्राम गेहंू, तीन किग्रा चावल कुल पांच किलोग्राम खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि राशन का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों के समक्ष किया जाएगा। जिलापूर्ति अधिकारी, एसडीएम, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक भ्रमणशील रह कर वितरण की मॉनीटरिंग करेंगे। डीएसओ ने वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता पायी जाने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...