हल्द्वानी, जुलाई 10 -- हल्द्वानी। राज्य के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में प्रवेश की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। इसके लिए इन दिनों आईटीआई अफसर और कर्मचारी प्रदेशभर में जन जागरूकता अभियान चला रहे हैं। सहायक निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया कि अब तक 50 से अधिक स्थानों पर कुमाऊं मंडल में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आईटीआई करने के बाद होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...