मेरठ, जुलाई 16 -- चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी सहित ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल स्नातक प्रथम वर्ष के लिए पंजीकृत छात्र 20 जुलाई तक संशोधन कर सकते हैं। विवि के अनुसार यदि छात्रों के व्यक्तिगत या शैक्षिक प्रोफाइल में कोई त्रुटि हो गई है या बदलाव करना चाहते हैं तो वे 20 जुलाई तक यह प्रक्रिया पूरी कर लें। विवि में स्नातक प्रथम वर्ष में 20 जुलाई तक पंजीकरण भी होने हैं। विवि 24 जुलाई के बाद पहली मेरिट पर निर्णय लेगा। कैंपस एवं कॉलेज इस बार दोनों अलग-अलग अपने स्तर से कटऑफ जारी करेंगे। मंगलवार शाम तक स्नातक प्रथम वर्ष में एक लाख 15 हजार पंजीकरण हो चुके हैं जिसमें आवेदक 95 हजार हैं। सीटों के सापेक्ष पंजीकरण की संख्या अभी भी कम है। अगस्त के पहले हफ्ते में प्रवेश परीक्षा कैंपस एवं कॉलेजों में एलएलएम, एमएड, बीपीएड, एमपीए...