सुल्तानपुर, अगस्त 25 -- मोतिगरपुर, संवाददाता। ब्लॉक सभागार में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के संयोजन में क्षेत्र के 20 चयनित युवाओं को खेल किट वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक राजप्रसाद उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख चंद्र प्रताप सिंह ने किया। खेल सामग्री पाकर युवाओं के चेहरे खिल गए। सोमवार को खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम के दौरान बीडीओ श्याम नारायण चतुर्वेदी व युवा पीआरडी सिंटू सिंह ने विधायक व प्रमुख को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। क्षेत्र के युवा,युवतियों को खेल किट वितरण करते हुए विधायक राजप्रसाद उपाध्याय ने कहा कि शासन की मंशा है कि योजनाओं का लाभ केवल पात्र लाभार्थियों को ही मिले। जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मिले प्रोत्साहन से मेहनत कर प्रदेश व देश में जिले का नाम रोशन करे। कहा कि सड़क निर्माण हो या अन्य विकास...