रामपुर, मई 11 -- नदी में नहाने गया युवक गेहरे पानी में जाने से डूब गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने पीएससी के गोताखोरों के सहयोग से 20 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बरामद कर लिया।शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम बलभद्रपुर की है। जहां अपने भाई की शादी के बाद भाभी की विदाई कराने के लिए ग्राम गंगेश्वरी थाना हसनपुर जिला अमरोहा निवासी 21 वर्षीय नीरज अपने रिश्तेदारों के साथ आया था। दुपहर वह अपने एक अन्य साथी रोहित निवासी संभल के साथ गांव के पास से होकर गुजर रही पिलाखार नदी में नहाने के लिए चला गया था। इसी दौरान नहाते हुए गहरे पानी में जाने से दोनों डूबने लगे। डूबता देख वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने रोहित को बचा लिया। वही नीरज पानी में डूब गया। मौके पर एसडीएम सुनील कुमार और नायब तहसीलदार अंकित अवस्थ...