बलिया, सितम्बर 5 -- बैरिया/लालगंज हिन्दुस्तान संवाद। बैरिया दीघार 33 हजार की मेन लाइन में गुरुवार की रात करीब आठ बजे तेज हवा और बारिश से फाल्ट आने के कारण तहसील क्षेत्र के लगभग 100 गांवों की बिजली आपूर्ति पिछले 20 घंटे से ठप पड़ी है। दोपहर बाद करीब दो बजे सप्लाई चालू होने के बाद लोगों को राहत मिली। लेकिन अब भी बिजली की आवाजाही का क्रम जारी रहने से लोगों में आक्रोश है। बिजली गुल होने से उमस भरी गर्मी में लाखों की आबादी बिलबिलाती रही। तहसील क्षेत्र के लालगंज इलाके के सेमरिया, गडेरिया, बहुआरा, लालगंज बाजार, मुरारपट्टी, हृदयपुर, चौबे की दलकी, सूर्यभानपुर, चांदपुर ,गोविंदपुर बैरिया, मखदुमपुर, दूबे छपरा, प्रसाद छपरा, टेंगरही, दया छपरा उदई छपरा, गोपालपुर बैरिया सुरेमनपुर क्षेत्र के उपाध्यायपुर, दुर्जनपुर, हनुमानगंज सहित करीब 100 गांवों की विद्युत...