अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। इंतजार खत्म हुआ। बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश राहत के साथ दुश्वारी भी लाई है। बिजली का संकट हो गया है। जल भराव से आवागमन करने में लोगों को भारी दुश्वारी हो रही है। उधर दोपहर बाद आई तेज आंधी के चलते कई स्थानों पर पेड़ धराशाई हो गए। बीते दो दिन में लगातार करीब 20 घंटे हुई बारिश ने मौसम की तल्खी को जहां कम कर दिया है और धान की फसल को संजीवनी दी है, वहीं जलभराव का संकट पैदा हो गया है। लोगों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। बीते रविवार को बदला मौसम सोमवार को पूरी तरह से रौ में आ गया। सक्रिय मानसून के दो दिन रात में करीब 20 घंटे हुई लगातार बारिश से कई जगह जलभराव हो गया है। मंगलवार को बारिश का दौर थम गया, मगर नगर में जगह-जगह जलभराव हो जाने से आवागमन में लोगों को दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा ह...