पीलीभीत, जुलाई 22 -- सत्रह जुलाई से चल रहे बाघिन के सर्च अभियान में एक नया मोड आया। रुहेलखंड जोन के मुख्य वन संरक्षक बरेली पीपी सिंह और प्रभारी एफडी रमेश चंद्र ने संयुक्त रूप से अब तक के बाघिन सर्च अभियान की समीक्षा की। साथ ही तय किया कि अब बाइस में से बीस गांवों को फोकस करते हुए दस टीमें अतिरिक्त श्रम कर मानीटरिंग करेंगी। एक टीम ने छह छह लोग होंगे। पिछले पांच दिन से बाघिन की लोकेशन पाने के लिए भारी भरकम स्टाफ मडरिया, फुलहर, सैजना, मैंथी, उत्तराखंड के पोलीगंज आदि गांवों में निगरानी का जाल बिछाए हुए हैं। पर अब तक कामयाबी नहीं मिल पा रही है। अब सीनियर अधिकारियों ने तय किया है कि एक खास रणनीति पर काम किया जाएगा। ताकि संभव है कि कोई क्लू मिल जाए । अब तक 22 गांवों में फैली बाघिन की दहशत के बीच बीस दो गांवों की स्क्रीनिंग की गई है। इनमें तय किय...