गया, अप्रैल 28 -- शहर के नई गोदाम स्थित कार्यालय में सोमवार को बिहार-झारखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन के स्थानीय अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बैठक में 11 सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। कहा कि मुख्य रूप से केंद्र सरकार 4 लेवर कोड को पूरे देश में लागू करना चाहती है। इसे लागू होना रिप्रेजेंटेटिव के हित में नहीं है। जबकि सरकार इसे लागू कर बड़ी-बड़ी कंपनियों को फायदा नुकसान पहुंचाना चाहती है। लागू हो जाने के बाद मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवों की स्थिति बदतर हो जाएगी। इन्हीं सब मांगों को लेकर लंबे समय संघर्ष चल रहा है। मांग पूरी नहीं होने पर 20 मई को पूरे देश में मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहेंगे। अपने जीवन और हक के लिए किसानों के जैसे आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे। बैठक ...