मधुबनी, जनवरी 11 -- लौकही। लौकही एवं खुटौना प्रखंड के इंटर कॉलेज व प्लस टू हाई स्कूलों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी निर्देश के आलोक में 12 वीं की प्रायोगिक परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। परीक्षा स्वच्छ वातावरण में संचालित हो रहा है। स्थानीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार यह परीक्षा 20 जनवरी को सम्पन्न होगी। कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के जो छात्र वर्ष 2026 की बार्षिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरें है और जिनका प्रायोगिक बिषय है,उनके लिए यह अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...