लखीमपुरखीरी, नवम्बर 10 -- रोटरी क्लब मुस्कान गोला द्वारा जनकल्याण के उद्देश्य से एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर 20 नवम्बर को सुबह 10 बजे से सायं 4:00 बजे तक आयोजित होगा। शिविर का आयोजन श्री गुरु नानक कन्या महाविद्यालय, खुटार रोड में किया जाएगा। इस अवसर पर श्री राममूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज बरेली की प्रमुख मेडिकल टीम द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा और आवश्यक चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा। रोटरी क्लब मुस्कान की यह पहल नगरवासियों के लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी, जिससे आमजन को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...