पाकुड़, नवम्बर 14 -- महेशपुर। बीज विनिमय और वितरण योजनांतर्गत शुक्रवार को कानिझाड़ा लैंप्स में 20 किसानों के बीच गेहूं का बीज वितरण किया गया। जिसमें मुखिया बेउला माल पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य खुशबू खातुन, जिला परिषद सदस्य बोदीनाथ कोड़ा, सहायक तकनीकी प्रबंधक शांतनु कुमार शील और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नौरिक रविदास उपस्थित हुए। बीज वितरण में बांकुड़ा लैंप्स को गेहूं का 30 क्विंटल का बीज, कानिझाड़ा लैंप्स को 220 क्विंटल गेहूं का बीज का वितरण, दमदमा लैंप्स को 200 क्विंटल गेहूं का बीज दिया गया। वहीं कानिझाड़ा लैंप्स को चना का 35 क्विंटल बीज दिया गया। साथ ही कानिझाड़ा लैंप्स को सरसों का 30 क्विंटल बीज तथा दमदमा लैंप्स को 20 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...