बदायूं, जुलाई 21 -- बदायूं,संवाददाता। अलापुर थाना पुलिस ने पुलिस ने डोडा छिल्का तस्करी के मामले में तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 20.843 किलो डोडा छिल्का बरामद किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पकड़े गए तीनों आरोपी जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के मानकपुर कौर गांव के रहने वाले हैं। थाना अलापुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ युवक डोडा छिल्का लेकर जगत बाइपास मोड़ की ओर आ रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह की के साथ पुलिस टीम, एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए कबीर पुत्र पप्पू, आदिल अंसारी पुत्र ...