काशीपुर, मई 21 -- काशीपुर, संवाददाता। गो संरक्षण स्क्वायड ने गांव गुलड़िया में शादी की दावत के लिए बनाया जा रहा 20 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। मौके से मांस को काट रहे तीन आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें दो आरोपी ठाकुरद्वारा के रहने वाले हैं। आईटीआई थाने में गो संरक्षण स्क्वायड प्रभारी एसआई प्रवीण सिंह ने तहरीर सौंपी। कहा कि 20 मई को वह हेड कांस्टेबल दीवान नाथ, प्रमोद कुमार, राज कुमार व नीरज कुमार के साथ पैगा क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्हें सूचना मिली ग्राम गुलड़िया में दो मकानों के बीच एक खाली प्लाट में शादी की दावत चल रही है। जहां प्रतिबंधित मांस काटा जा रहा है। दस पर टीम ने पैगा चौकी प्रभारी के साथ छापा मारा। मौके पर तालाब के बराबर में एक प्लाट में 3 व्यक्ति मांस काट रहे थे। पुलिस टीम को देखत...