हाजीपुर, सितम्बर 8 -- हाजीपुर। नि.सं. उत्पाद विभाग की टीम ने हाजीपुर-महुआ मार्ग पर एक मकान के गोदाम में छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। उत्पाद अधीक्षक भूपेन्द्र कुमार ने बताया कि दिघी के रामचंद्र नगर में छापेमारी के दौरान 20 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। शराब की बोतलों पर सेल इन हरियाणा लिखा हुआ है। शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है। छापेमारी के बाद गोदाम को सील कर दिया गया है। बताया गया है कि 20 कार्टन में 179.280 लीटर मात्रा में शराब बरामद हुआ है। छापेमारी के लिए गई टीम में अभिनव कुमार इंस्पेक्टर मद्य निषेध, विकास कुमार एस, आई, मद्यनिषेध, अजय कुमार, एसआई, मघनिषेध, अजीत कुमार, एस, आई, मधनिषेध विभाग शामिल थे। हाजीपुर- 12- छापेमारी में बरामद विदेशी शराब के साथ उत्पाद विभाग की पुलिस पदाधिकारी व...