धनबाद, दिसम्बर 7 -- धनबाद। बेकारबांध की तर्ज पर धनबाद के लोगों को जल्द ही शहर का एक और तालाब पर्यटन स्थल के रूप में बदला हुआ मिलेगा। धनबाद नगर निगम ने पॉलीटेक्निक रोड स्थित पंपू तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर टेंडर निकाल दिया है। 20 करोड़ खर्च कर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। रेलवे की ओर से सौंदर्यीकरण लिए नगर निगम को एनओसी मिल चुकी है। पांच जनवरी तक तालाब के लिए टेंडर डालने की तिथि निर्धारित की गई है। 74 एकड़ में फैले पंपू तालाब को साफ करने के लिए पहले इसके पानी को निकाला जाएगा। उसके तालाब के गाद की सफाई होगी। तालाब के चारो ओर मॉर्निंग वॉकर के लिए ट्रैक बनाया जाएगा। वही अंदर एक पार्क बनेगा जिसमें बच्चों को झूलने के लिए तरह तरह के झूले और गेम जोन की सुविधा दी जाएगी। तालाब की होगी घेराबंदी, एलईडी लाइट से होगी रोशनी: पूरे तालाब की घेराबंदी...