मथुरा, सितम्बर 18 -- मथुरा। साइबर पुलिस टीम ने 20 करोड़़ की साइबर ठगी के मामले में प्रकाश में आये मास्टर माइंड के साथी को बैराज मोड़ के समीप से मंगलवार देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। बताते चलें कि विगत दिनों शिव गौरा गौ सेवा ट्रस्ट के नाम बैंक खाता खोल कर साइबर ठगी के विभिन्न तरीकों से करीब 20 करोड़ से अधिक की रकम की ठगी करने के मामले में पुलिस टीमें साइबर ठगी करने वालों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। मंगलवार रात प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक राजकुमार पवार,मुख्य आरक्षी देवेन्द्र,अनूप कुमार आरोपियों की तलाश में थी, तभी रात करीब पौने 12 बजे बैराज मोड़ के समीप से पूर्व में पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ के दौरान प्रकाश में आये आरोपी ऋतिक निवासी गांव विसावली, राया, हाल नि...