भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। 20 करोड़ की लागत से बने भागलपुर स्टेशन स्थित कोचिंग यार्ड को शनिवार को जांच करने आयी टीम ने अनफिट करार दिया है। इसमें आवश्यक सुधार करने के बाद दोबारा से पिट लाइन शुरू किया जाएगा। इस वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों के मेंटनेंस का काम शुरू नहीं हो पाएगा। नई पिट लाइन में वनांचल एक्सप्रेस का मेंटनेंस कर जांच की गई। 20 कोच वाले इस पिट लाइन का आगे का हिस्सा पानी टंकी की ओर काफी कर्व कर देने से पिट लाइन में ट्रेन को ले जाने में समस्या खड़ी हो रही थी। मेंटनेंस में भी दिक्कतें आ रही थीं। इन सारी समस्याओं को देखते हुए इस नई पिट लाइन को ट्रेन मेंटनेंस के लिए अनफिट करार दिया गया। अभियंताओं की टीम ने पिट लाइन में सुधार करने की बात कही है। तोड़कर सीधा करने की बात कही गई। ठेकेदार द्वारा है...