पूर्णिया, जुलाई 18 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब आगामी 20 जुलाई और 21 जुलाई को गंभीर वर्षा होगी। 18 और 19 जुलाई को सिर्फ बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। अगर 20 और 21 जुलाई को वर्षा होती है तो किसानों को फायदा होगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि मानसून काफी कमजोर पड़ गया है जिसके कारण किसानों के परेशानी बढ़ गई है। अब तक धान का शत प्रतिशत आच्छादन हो जाना था लेकिन मानसून के कारण किसान खेती करने में लाचार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...