बगहा, मार्च 11 -- बेतिया,एक संवाददाता। राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक ने मंगलवार को बेतिया राज की भूमि और राज देवड़ी स्थित महल का स्थलीय निरीक्षण किया। सबसे पहले वे राज के खाली पड़े भूखंड हजारी पशु मेला ग्राउंड में पहुंचे। जहां उन्होंने अधिकारियों से इसका रकवा पूछा। मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस जमीन का रकबा 110 एकड़ है। तब उन्होंने कहा कि इस जमीन का उपयोग कई रूप में किया जा सकता है। मेडिकल इंडस्ट्री समेत कई काम के लिए यह उपयुक्त जगह है। फिर वे सरिसवा रोड पावर ग्रिड, माधोपुर, मैनाटांड़ रोड़ में स्थित बेतिया राज के खाली पड़े जमीनों को निरीक्षण किया। जहां एसीएस सह राजस्व पर्षद के अध्यक्ष ने कहा कि इस भूमि पर इंडस्ट्री, यूनिवर्सिटी, कॉलेज, अस्पताल भी बनाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने बेतिया राज के 50 एकड़ से ज्यादा रकवा वाले भूखंडों तथा 20 ए...