बिजनौर, अक्टूबर 14 -- टीला स्थित श्री जगन्नाथ मंन्दिर पर नजीबाबाद के सम्मानित ब्राह्मण विद्वानों की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 20 अक्तूबर को ही दीपावली पर्व मनाए जाने का निर्णय लिया गया। पं हर्षवर्द्धन बूंटी ने बताया कि उस दिन अपराह्न 3:42 बजे से अमावस्या प्रारम्भ हो रही है। इसलिए प्रदोष व्यापनी में ही दिपावली पर्व मनायें। क्योकि 21 अक्तूबर दिन मंगलवार को अमावस्या 5:39 बजे तक रहेगी जो प्रदोष व्यापनी नहीं है। और प्रतिपदा में लक्ष्मीपूजन निषेध माना जाता है। बैठक में पं जितेन्द्र डबराल, पं सिद्धार्थ शंकर बडोला, पं मनोज जखमोला, पं शैलेन्द्र मिश्रा, पं शिवम डबराल, पं कमल भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...