बागपत, अक्टूबर 10 -- नगर के पंचवटी मंदिर के प्रांगण में गणमान्य विद्वानों की बैठक आयोजित की गई। ज्योतिष आचार्य पंडित राजकुमार शास्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीपावली पर्व को मानने पर विचार मंथन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति और शास्त्रोक्त निर्णय के अनुसार 20 अक्टूबर दिन सोमवार को दीपावली महापर्व मनाने का निर्णय लिया गया। ज्योतिष आचार्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विचार मंथन किया। विद्वानों ने कहा कि नियम अनुसार त्योहारों का क्रम 18 अक्टूबर की धनतेरस,19 अक्टूबर छोटी दीपावली (नरक चतुर्दशी), 20 अक्टूबर बड़ी दीपावली लक्ष्मी पूजन महाकाली उपासना की जाएगी। इस निर्णय का उपस्थित सभी विद्वानों ने एकमत से स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य उमेश कौशिक, आचार्य प्रवीण पुलस्त्य, पंचवटी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित कुंदन शास्त्री, पंडित पवन शास्त्री,...