रांची, अगस्त 6 -- रांची, संवाददाता। युवा रंगमंच व धरित्री कला केंद्र की ओर से 20वीं अनुभूति नृत्य महोत्सव का आयोजन शौर्य सभागार के पास गुरुवार से किया जाएगा। कार्यक्रम भारतीय शास्त्रीय नृत्य की तीन महान विभूतियां पद्म विभूषण पंडित बिरजू महाराज, कथक आचार्य मुन्ना शुक्ला व झारखंड की विख्यात नित्य नित्यांगना स्मृति शेष मंजू मलकानी की स्मृति को समर्पित है। समारोह का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार, केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, प्रतिपक्ष नेता बाबूलाल मरांडी, विधायक नवीन जायसवाल, सीपी सिंह, पदमश्री मुकुंद नायक व महावीर नायक करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...