जमशेदपुर, अगस्त 3 -- झारखंड सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच ने करीब 2 करोड़ 99 लाख रुपए की ठगी करने वाले साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी दिनेश कुमार जमशेदपुर के कदमा स्थित शास्त्रीनगर का रहने वाला है। सीआईडी के साइबर क्राइम ब्रांच के द्वारा साइबर अपराधियों के द्वारा किए गए बड़ी ठगी के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है। दिनेश द्वारा टेलीग्राम पर एक ग्रुप बनाकर शिकागो की एक कंपनी में ट्रेडिंग के नाम पर किया जा रहा था। शिकायत पर सीआईडी ने जमशेदपुर पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया और रांची ले गई। आरोपी के खिलाफ उत्तरप्रदेश और झारखंड में ठगी के मामले दर्ज थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...