हापुड़, दिसम्बर 9 -- हापुड़ की तीनों विधानसभा में चल रहे एसआईआर कार्य को लगभग पूरा कर लिया गया है। मतदाता सूची की दोबारा समीक्षा और सत्यापन के दौरान बड़ी संख्या में ऐसे नाम चिन्हित किए गए, जो या तो क्षेत्र से बाहर जा चुके थे या फिर जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। इसी प्रक्रिया के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्र में करीब 2 लाख 90 हजार मतदाताओं को नोटिस भेजकर सत्यापन का काम कराया जाएगा। एक महीने के अंदर इन मतदाताओं को समय दिया गया है। हालांकि मैपिंग का काम 53 प्रतिशत हो चुका हैं, 100 प्रतिशत होने पर नोटिस वालों की संख्या घट सकती है। जिले में 11 लाख 56 हजार 699 मतदाता थे, जिनके लिए 11 लाख 56 हजार 698 फार्म वितरित किए गए हैं। अब तक 8 लाख 91 हजार 366 मतदाता सिक्योर हो चुकी है। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार जिले में 2 लाख 63 हजार 611 मतदाता ऐसे हैं जिनको...