सोनभद्र, अक्टूबर 10 -- अनपरा,संवाददाता। बारिश के कारण कोयला उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ रही एनसीएल ने बीते दो माह में शानदार वापसी की है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही(अप्रैल-सितम्बर)में बीते साल की तुलना में 2.87 मिलियन टन (4.3 प्रतिशत)अधिक कोयला उत्पादन किया है। कोल इंडिया की तमाम अनुषंगी कम्पनियों में एनसीएल के अतिरिक्त महज एसईसीएल ही द्वारा ही बीते साल से अधिक कोयला उत्पादन किया जा सका शेष कोई भी कम्पनी अपने लक्ष्य और बीते साल के उत्पादन को भी हासिल नही कर सकी है। एनसीएल ने सितम्बर तक कुल 69.38 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जबकि बीते साल पहली छमाही में 66.51 मिलियन टन कोयला उत्पादन हुआ था। सितम्बर माह में भी एनसीएल ने बीते साल से 11.3 प्रतिशत अधिक कुल 11.53 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया जबकि इस दौरान खदान क्षेत्र में लगातार बारिश से काफी पर...