झांसी, फरवरी 20 -- झांसी (बबीना), संवाददाता बबीना थाना क्षेत्र के गांव मथुरापुरा में एक युवती लापता है। उसके पिता ने आरोप लगाया कि बेटी करीब पौने तीन लाख नगद, सोने-चांदी के जेवरात ले गई है। उन्होंने युवक पर बहलाकर अपने साथ ले जाने का आरोप लगाया है। थाना क्षेत्र निवासी ग्रामीण खेत पर काम करने गया था। तभी 18 फरवरी को उसकी बेटी अकेली थी। जब वह वापस घर आया तो घर में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ था और नगदी व जेवरात गायब थे। जब उन्होंने अपनी बेटी को घर पर नहीं पाया तो तुरंत उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली। उन्होंने आरोप लगाया कि एक युवक उसे बहलाकर ले गया है। घर से 2 लाख 80 हजार रुपए नगद, एक सोने का हार, एक सोने की अंगूठी और चांदी की पायल गायब है। उन्होंने थाने में शिकायत की है। बबीना थाना प्रभारी संतोष कुमार अवस्थी ने बताया कि युवक की ...